सिमडेगा में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार“ कार्यक्रम के तहत 03 प्रखंडों में हुआ शिविर का आयोजन

States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगाः राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार“ कार्यक्रम के तहत 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर 2023 तक जिले के सभी पंचायतों में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इसी के तहत आज दिनांकः- 05.12.2023 को कुरडेग प्रखण्ड के बड़कीबिउरा पंचायत, बोलबा प्रखंड के समसेरा पंचायत एवं जलडेगा प्रखंड के लोम्बोई पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

विशेष शिविर आयोजित कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों के बीच मुहैया कराया गया। शिविर में धोती-साड़ी, कंबल, जॉब कार्ड, विभिन्न पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन स्वीकृति, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र, स्वयं सहायता समूह को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत चेक का वितरण किया गया एवं अन्य योजनाओ से संबंधित आवेदनो का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर लाभान्वित किया गया।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,  मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, चिकित्सा सहायता योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, अबूआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, ग्रीन राशन कार्ड, जाति प्रमाण, पत्र लगान रसीद निर्गत करने व अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन शिविर में  प्राप्त किया गया, जिसका शीघ्र निष्पादन किया जाएगा। ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में शिविर पहुंचकर योजनाओं का लाभ लिया एवं अपनी समस्याओं के निष्पादन हेतु आवेदन  दिया।

प्रखंड में आयोजित शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के स्टॉलों सहित राजस्व, शिक्षा, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सहकारिता, कृषि, पशुपालन, मनरेगा, अबूआ आवास, श्रम, कल्याण, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति विभाग, जेएसएलपीएस, पुलिस विभाग एवं बैंक के स्टॉल लगाये गए थे।

मौके पर प्रखंड के कार्यक्रम शिविर में प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद् सदस्य, मुखिया, प्रमुख, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहित अन्य गणमान्य व आमजन उपस्थित रहे।