Eksandeshlive Desk
खूंटी : जरियागढ़ थाना क्षेत्र के भगवान पांज टोंगरी में 24 नवंबर को एक युवती के मिले नरकंकाल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने उसके प्रेमी जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जोजोदाग गांव निवासी नरेश भेंगरा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
युवती नरेश के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी
तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि युवती नरेश भेंगरा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। मूल रूप से वह रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो टंगरा टोली गांव की रहने वाली थी। नरेश का ननिहाल भी उसी गांव में था। ननिहाल आने जाने के दौरान युवती और नरेश में प्रेम हो गया। कुछ दिनों के बाद युवती भी जोजोदाग आकर नरेश के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी। लगभग डेढ़ साल साथ रहने के बाद युवती काम करने के लिए तामिलनाडु के त्रिपुर चली गई और नरेश बेगलुरू में काम करने लगा। इसी दौरान नरेश का प्रेम संबध एक अन्य युवती के साथ हो गया और दोनों से एक पुत्र भी हुआ।
लड़की के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर मार डाला
एसडीपीओ ने बताया कि पहली प्रेमिका को मामले की जानकारी मिली तो वह बेगलुरू आ गई और छह नवंबर को नरेश गांगी उसे लेकर हटिया स्टेशन आ गया। वहां से आठ नवंबर की शाम को नरेश उसको लेकर जोजोदाग के लिए निकला लेकिन वह गांव के पास ही भगवान पांज टोंगरी पर ले गया। बाद में युवती ने कहा कि वह जब दूसरी लड़की के साथ रह रहा है, तो उसे अपने गांव मालगो पहुंचा दे और जो पैसे उसने दिये हैं, उसे लौटा दे। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और लड़की के दुपट्टे से नरेश ने उसका गला घोंटकर मार डाला। बाद में उसने टांगी और अन्य हथियार से शव के कई टुकड़े कर डाले और शरीर के टुकड़े को दफना दिया और गांव के पास तालाब में नहा धोकर घर चला गया।
नरेश को शव के टुकड़े करने में कोई झिझक नहीं हुई
एसडीपीओ ने बताया कि नरेश भेंगरा बेगलुरू में मुर्गा की दुकान में मुर्गा काटने का काम करता था। इसलिए उसे शव के टुकड़े करने में कोई झिझक नहीं हुई। एसडीपीओ ने बताया कि 24 नवंबर को कुछ ग्रामीणों ने टोंगरी में नरकंकाल देखकर इसकी सूचना जरियागढ़ थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल से युवती की फोटो, हत्या में प्रयुक्त खून लगी टांगी, खून लगा हसुवा और अन्य सामान बरामद किये। मामले के उद्भेदन के लिए बनाई कई टीम में एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ के थाना प्रभारी राजू कुमार, एसआई कुलदीप रोशन बारी, आरक्षी वसीर अंसारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।