खूूंटी में अवैध बालू का परिवहन करते चार हाइवा को वन विभाग ने किया जब्त

Crime

Eksandeshlive Desk

खूंटी : खूंटी के वन प्रमंडल पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के अध्किारियों और कर्मचारियों ने गुरुवार कीर देर रात तोरपा थाना क्षे के गिड़ुम जंगल में छापेमारी कर अवैध बालू लदे चार हाइवा को जब्त कर लिया। पकड़े गये हाइवा में (जेएच 01 बीएक्स 1764), (जेएचच 01 डीएम 0501), (जेएच 01 ढफजी 8523) और (जेएच 02 एवी 5630) शामिल हैं। छामेपारी टीम में प्रभारी वनपाल नितेश केशरी, प्रभारी वनपाल विनोद लुगुन, खूंटी के प्रभारी वनपाल प्रवीण सिंह और राकेश सिंह के अलावा अन्य वनकर्मी शामिल थे।

जानकारी के अनुसार, खूंटी के डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी कि गिड़ुम जंगल के पास कारो नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर उसका परवहन किया जा रहा है। डीएफओ के निदेश पर तोरपा और रनिया के विन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम का गठन कर जंगल में छामेमारी कर इन चारों हाइवा को जब्त किया गया। इस संबंध में वन विभाग ने शुक्रवार को सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Spread the love