खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में राईस मिलों का चयन एवं अधिप्राप्ति केन्द्रों से टैंगिग का प्रस्ताव अनुमोदित

States

Eksandeshlive Desk
रांची : जिला अनुश्रवण समिति द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में राईस मिलों का चयन एवं अधिप्राप्ति केन्द्रों से टैंगिग के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित कर अनुशंसा हेतु नोडल एजेंसी झारखण्ड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, रांची को उपलब्ध करा दिया गया है।
उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में सर्वसम्मति से खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में राईस मिलों का चयन एवं धान अधिप्राप्ति केन्द्रों से टैगिंग करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया था। जिला अनुश्रवण समिति से अनुमोदित सम्बद्धता के प्रस्ताव को अनुमोदन हेतु प्रबंध निदेशक, झारखण्ड राज्य खाद्य निगम मुख्यालय जिला को भेजा गया है।
जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में विभागीय निदेशानुसार मापदण्डों एवं शर्तों के आलोक में अधिप्राप्ति केन्द्रों (लैम्प्स/पैक्स) को निकटतम राईस मिलों के साथ टैगिंग का अनुमोदन किया गया। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, रांची द्वारा राईस मिलरों का चयन एवं अधिप्राप्ति केन्द्रों से टैगिंग की अनुशंसा प्रतिवेदन प्रबंध निदेशक, झारखण्ड राज्य खाद्य निगम मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है।
जिला अनुश्रवण समिति द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में 10 राईस मिलरों के चयन का अनुमोदन किया गया है, जिनके नाम निम्न हैं:- हेमराज राईस प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड। शाकम्बरी राईस मिल प्राइवेट लिमिटेड। पायस एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड। तुलस्यान राईस मिल प्राइवेट लिमिटेड, टाटीसिल्वे। सुवर्णरेखा राईस मिल। एसएमवी एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड। श्रेया राइस मिल इंडस्ट्रीज। समृद्धि राईस मिल प्राइवेट लिमिटेड। सिद्धि विनायक राईस मिल प्राइवेट लिमिटेड। बालाजी एग्रोटेक इंडस्ट्रीज।