कल्पना सोरेन ने संजीब सरदार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया, बीजेपी पर उठाए सवाल

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil

पोटका : झारखंड मुक्ति मोर्चा (खटट) की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने पोटका विधानसभा क्षेत्र में संजीब सरदार के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आदिवासी और पिछड़े नेताओं से सवाल किया कि वे झारखंड के 1,36,000 करोड़ रुपए के बकाया धन के बारे में चुप क्यों हैं।कल्पना सोरेन ने बीजेपी के झारखंड नेताओं की चुप्पी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ह्लबीजेपी के आदिवासी नेताओं में हिम्मत नहीं है कि वे केंद्र सरकार से झारखंड का बकाया पैसा मांग सकें। कल्पना सोरेन ने मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार पर कड़ा सवाल उठाया और केंद्र की बीजेपी सरकार से इस पर सफाई मांगी। उन्होंने पूछा, ह्लमणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुए इस अत्याचार पर केंद्र सरकार क्यों मौन है?ह्व इसके साथ ही, मध्य प्रदेश में एक आदिवासी युवक पर हुए घृणित कार्य का भी उल्लेख करते हुए, उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि वह इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ क्यों नहीं बोलती।इस जनसभा में उपस्थित लोगों ने कल्पना सोरेन की बातों को बड़े समर्थन के साथ सुना और झारखंड के आर्थिक और सामाजिक अधिकारों के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया।