कल्पना सोरेन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

360° Education Ek Sandesh Live

by sunil
रांची: विधायक कल्पना सोरेन ने तमाम शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामानाएं देते हुए कही कि आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। इसकी वजह बताते हुए कल्पना से सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि राजनीति में आने से पहले मैं एक शिक्षक थी, मेरे विद्यार्थियों के साथ हमेशा से मेरा गहरा जुड़ाव था। उन्होंने इसकी फोटो भी पोस्ट की है कहा है कि स्कूल के गलियारों और कक्षाओं में बिताए पल आज भी मेरी यादों में बसे हुए हैं। कल्पना ने लिखा है कि मेरे जीवन का अधिकांश समय स्कूल में बच्चों के बीच बीतता था, लेकिन एक दिन ऐसा आया जिसने मेरे जीवन की दिशा ही बदल दी। भाजपा ने साजिÞश रचकर मेरे पति हेमंत , को जेल में डाल दिया मैं अपने काम से बेहद संतुष्ट थी, पर उस दिन की घटना ने मुझे राजनीति में आने के लिए मजबूर कर दिया। तभी से अन्याय के खिलाफ मेरी लड़ाई शुरू हो गई। कल्पना ने आगे लिखा है कि सार्वजनिक जीवन में व्यस्त रहते हुए, मैंने भले ही अपने शिक्षक वाले जीवन से दूरी बना ली हो, लेकिन शिक्षक दिवस पर जब मेरे पुराने विद्यार्थियों के संदेश और कॉल आए, तो मेरा मन फिर उसी कक्षा में पहुंच गया। उनके प्यार और सम्मान के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं ।

Spread the love