Sunil Verma
रांची: गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से रांची के कांके रोड स्थित आवास पर मंगलवार को झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुआ ने शिष्टाचार मुलाकात की। इनके अलावा कल्पना सोरेन से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भी शिष्टाचार मुलाकात की। विधानसभा की सदस्यता लेने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को कई नेता कल्पना सोरेन से मिले और उन्हें बधाई दी। इधर, अपने विधानसभा क्ष्ोत्र के नेताओं और कार्यकताओं के साथ बैठक की । उन्होंने गांडेय की जीत पर सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकतार्ओं के प्रति आभार प्रकट किया । गिरिडीह संसदीय सीट पर मिली हार पर चर्चा की। इस दौरान मंत्री हफीजुल अंसारी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद सहित कई मौजूद थे। ज्ञात हो कि कल्पना सोरेन ने गत सोमवार को झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली थी।