लोहरदगा: सोमवार को सदर प्रखंड अंतर्गत हिरही पंचायत में राजस्व कैम्प लगाया गया। जिला में यह कैम्प की शुरुआत की गयी। कैम्प लगाकर ग्रामीणों को दाखिल खारिज, जमीन बटवारा का सलाह नामा कैसे किया जाता है, इस विषय पर लोहरदगा एल आर डी सी सुजाता कुजूर, सदर प्रखंड सीओ आशुतोष कुमार और गीता देवी ने संयुक्ता रूप से जिला में रैयतों का राजिस्टेशन बटवारा कैसे किया जाता है इसके बारे पूरी जानकारी दी गयी। कैम्प को संबोधित करते हुये एल आर डी सी सुजाता कुजूर ने कहा कि रैयत बटवारा के लिए सबसे पहले 50 रूपया का स्टाम्प पेपर बनवाकर आवेदन के साथ पूरा कागजात ऑफिस में जामा करें। इसी पर सरकारी जांच कर कार्रवाई की जाऐगी।