लोहरदगा: सोमवार को आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अवधेश उरांव ने आदिवासी बालक छात्रावास 1+3 और 2 लोहरदगा में छात्रों के बीच फुटबॉल का वितरण किया, कहा आज खेल से जुड़कर युवा अपना जिंदगी संवार रहे है सरकार भी युवाओं को खेल के माध्यम से लोगों को रोजगार हेतु अनेक योजना ला रही है युवाओं को नाशपन से दूर रहकर पढ़ाई के साथ साथ खेल मे भी ध्यान देना चाहिए जिससे हम स्वास्थ्य भी रह पाएंगे। इस दौरान केंद्रीय सरना समित अध्यक्ष रघु उरांव, राजी पढ़हा युवा सरना प्रार्थना सभा लोहरदगा संरक्षक संतोष उरांव, आदिवासी छात्र संघ लोहरदगा जिला उपाध्यक्ष विनोद उरांव, समाजिक कार्यकर्त्ता दिनेश तिर्की,आदि उपस्थित थे।