कोडरमा लोकसभा एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन शुरू

States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गई है नामांकन के प्रथम दिन कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय एक प्रत्याशी आशीष कुमार ने अपना नामांकन कराया है उक्त बातों की जानकारी गिरिडीह उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा  ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी है पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री लकडा ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है 3 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी जबकि 4 अप्रैल को स्कूटनी होगा जबकि 20 मई को मतदान होगा उपायुक्त ने कहा कि  निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण तैयारी कर रखी है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान की प्रतिशत बढे इसके लिए लगातार प्रचार प्रचार किया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील किया है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में निश्चित तौर पर मतदान करें श्री लकड़ा ने कहा कि आम चुनाव के साथ-साथ गांडेय उप विधानसभा चुनाव को लेकर भी आज से नामांकन की प्रक्रिया सो गई है 3 में तक इसके लिए भी नामांकन करने की अंतिम तिथि है 20 मई को भी इस उपचुनाव के लिए मतदान किया जाना है पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि आम चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है शांतिप्रिय माहौल में चुनाव संपन्न हो इसके लिए पुलिस दृढ़ संकल्पित है श्री शर्मा ने कहा कि चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है करोड़ों रुपए भी जप्त कर चुकी है इसके साथ में लाखों रुपए के शराब  जप्त किया जा चुका है इसके साथ उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर संवेदन एवं अति संवेदनशील बूथो पर पुलिस की विशेष नजर होगी श्री शर्मा ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पर्याप्त बल मौजूद हैं अतिरिक्त कंपनियां के लिए पत्राचार किया जा चुका है उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि आम चुनाव में मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें मौके पर गांडेय उप विधानसभा चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती आदि मौजूद थे