कोडरमा में अज्ञात वाहन ने बच्चे को रौंदा, मौत

Crime

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : जिले के जयनगर पावर हाउस के समीप शनिवार की शाम एक अज्ञात वाहन ने एक बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान आदित्य कुमार (7) पुत्र महेश साव चुटियारो निवासी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को वह पावर हाउस के समीप खेल रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन गंभीर रूप से घायल बच्चे को सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।