Eksandesh Desk
कोडरमा: लोकसभा 2024 चुनावों के परिणाम घोषित होते ही कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी की शानदार जीत और एनडीए के स्पष्ट बहुमत से झुमरी तिलैया स्थित शुभाष चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह के साथ जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इज़हार किया।भाजपा नेता रमेश हर्षधर ने कहा,यह जीत जनता के विश्वास और मोदी सरकार की नीतियों का परिणाम है।उन्होंने आगे कहा की यह जनता की जीत है, जिन्होंने सही उम्मीदवार को चुना और एनडीए के नेतृत्व में विश्वास जताया।अरशद खान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता का समर्थन इस जीत की नींव है,हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है,और हम सभी मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमें राजेंद्र सिंह, संजय यादव, विनोद भदानी,भारत बक्शी,
दीपक यादव, सुमन यादव, सोनू चंद्रवंशी, और रोहित जायसवाल सहित मौजूद थे । सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और अन्नपूर्णा देवी की जीत को पार्टी और क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।