Eksandeshlive Desk
कोडरमा : झुमरीतिलैया शहरवासियों के द्वारा पिछले कई हफ्तों से महाराणा प्रताप चौक एवं सुभाष चौक पर फ्लाईओवर या राउंड अबाउट निर्माण संबंधी मांग की जा रही है। ज्ञात हो कि संबंधित विषयों को लेकर स्थानीय निवासी अमरेश कुमार, प्रमोद कुमार एवं अजय अग्रवाल के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर पत्राचार के माध्यम से परियोजना प्रबंधक, एन एच आई ए, स्थानीय सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, राज्य के मुख्यमंत्री चंम्पई सोरेन, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी एवं उपयुक्त कोडरमा, श्रीमती मेघा भारद्वाज को आवेदन के माध्यम से संबंधित निर्माण की मांग लगातार की जा रही है।
2 मार्च को श्रीमती मेघा भारद्वाज, उपायुक्त कोडरमा के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया गया। जिसके तहत एन एच निर्माण के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु स्थल का सर्वे करते हुए सर्वे में पाई गई कमियों का त्वरित गति से निष्पादन किया जाना है। संबंधित विषयों को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ पैदल चलकर एन एच का सर्वे कर रहे थे। झुमरीतिलैया स्थित महाराणा प्रताप चौक के पास सैकड़ो की संख्या में इकट्ठे हुए शहर वासियों ने जांच दल के सम्मुख अपनी समस्याएं रखी और उन्हें वर्तमान में हो रहे आवागमन से संबंधित परेशानियां से अवगत कराया। लोग धीमी गति से हो रहे सड़क निर्माण के कारण काफी नाराज दिखे। अमरेश कुमार ने पूर्व में किए गए पत्राचार की एक कॉपी जिला परिवहन पदाधिकारी को दी। जांच दल के सम्मुख प्रमोद कुमार, दीपक सिंह, अजय अग्रवाल, विनय प्रसाद यादव, अरविंद सिंह, अनिल पंडित आदि सैकड़ो शहर वासी मौजूद रहे।