Eksandeshlive Desk
कोडरमा : श्री शशि शेखर सुमन नगर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा के निर्देशानुसार नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थों के रोक-थाम/दुरुपयोग हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उसी क्रम में स्वयं सहायता समूहों के महिलाओ के द्वारा आमजनों को मादक/नशीली पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता का आयोजन किया गया। नशे को ना जिंदगी को हां कहे, आमजनों को नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया और छोड़ने की अपील किया गया ताकि एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण हो सके। मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु संदेश लोगों तक पहुँचाने के लिए जागरूक की गई l नगर पंचायत कोडरमा के बोनाकाली वार्ड नम्बर एक में स्वयं सहायता समूहों के महिलाओ के सहयोग से मानव श्रृंखला बनाकर मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया एवं नशा मुक्त से संबंधित शपथ दिलाया गया। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहु, सामुदायिक संगठनकर्ता रश्मि कुमारी सिन्हा, सीआरपी नीलम देवी रितिका एवं सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी l