कोडरमा में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Crime

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : जयनगर थाना क्षेत्र के पेठियाबागी कटलाही नदी पुल पर सड़क हादसे में सोमवार की रात एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान मुकेश मिस्त्री (28 ) के रूप में की गई है। वह हजारीबाग के मसकेडीह का रहने वाला है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और बाइक को जब्त कर थाने ले गई।वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल के आसपास रहने वाले लोगों को किसी चीज की टक्कर होने की आवाज सुनाई दी। जब लोग बाहर निकले तो देखा कि एक युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। इसके बाद युवक को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।