कोडरमा उपायुक्त ने जयनगर प्रखंड का दौरा किया

Education States

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा जयनगर प्रखंड का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। उपायुक्त ने सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को उनके कार्य व दायित्व की जानकारी दी। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से मतदान केंद्रों के रूट चार्ट और नजरी नक्शा की जानकारी ली।   मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। जहां शौचालय निर्माण करना है या चापाकल मरम्मती करना है तो वहां यथाशीघ्र कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं और‌ 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को होम वोटिंग करने से संबंधित आकलन की जानकारी ली। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।  मतदान केंद्रों पर सारी मूलभूत सुविधाओं‌ की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिन मतदान केंद्रों या क्लस्टर प्वाइंट पर जल स्तर नीचे है वहां पानी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखें।  बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की 20 मई 2024 मतदान दिवस के दिन मताधिकार का प्रयोग कर अवश्य मतदान करें।  उपायुक्त ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण अतिआवश्यक है। सभी मतदान कर्मियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।

*पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह* ने कहा  कि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा जयनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्लस्टर और  इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गय। उन्होंने कहा कि क्लस्टर की साफ-सफाई  सुनिश्चित करें और मूलभूत सुविधाएं यथा पानी बिजली शौचालय सुनिश्चित रखें।

*उपस्थिति*: मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रिंस कुजुर,   जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, पुलिस उपाधीक्षक , प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी जयनगर , सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ व सुपरवाइजर समेत अन्य मौजूद रहे‌।