कोई भी पीवीटीजी सदस्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से न रहे वंचित : उपायुक्त

360°

उपायुक्त ने उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना (UDAY) के प्रगति की समीक्षा की, सभी पीवीटीजी परिवार के सदस्यों को योजना से जोड़ने का निर्देश

Eksandeshlive Desk

पलामू : उपायुक्त समीरा एस. ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पलामू जिले के सभी विशिष्ट रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) परिवारों को उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना (UDAY) के तहत शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि ‘उदय’ एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे पीवीटीजी परिवारों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण का आधार है। उपायुक्त उन्नति दूरस्त आदिवासी योजना (UDAY) के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय के एनआईसी सभागार से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रही थीं।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोई भी पात्र पीवीटीजी परिवार योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी पीवीटीजी बहुल गांव-टोलों में जाकर गहन सर्वेक्षण करें और वास्तविक लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उनका आवश्यक दस्तावेज तैयार कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि UDAY योजना के तहत पीवीटीजी समुदाय को स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आजीविका, स्वच्छता, आवास आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कागजात/दस्तावेजों को तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीवीटीजी परिवार के सदस्यों का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनाने, मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं उनका मतदाता पहचान पत्र निर्गत कराने, जॉब कार्ड बनाने, राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में छूटे हुए सदस्यों का नाम जोड़ने, बैंक एकाउंट खुलवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत कराने, आदिम जनजाति पेंशन योजना, वन पट्टा देने ,आवास योजना आदि पीवीटीजी परिवार को मिलने वाली अन्य योजनाओं का लाभ देने की ठोस पहल करने का सख्त निदेश दिया।

उपायुक्त ने उदय योजना को सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों की रीढ़ बताते हुए इसके क्रियान्वयन में तेजी लाने पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पीवीटीजी परिवार विकास की मुख्यधारा से वंचित न रहे। उन्होंने 15 दिनों के अंदर सभी आवश्यक कार्यो को पूर्ण करते हुए 30 अक्टूबर 2025 तक उदय योजना के तहत अच्छादित करने का सख्त निदेश दिया। बैठक की शुरुआत में उपस्थित अधिकारियों ने योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त ने प्रत्येक पात्र परिवार को समय पर योजना का लाभ देना सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया। विदित हो कि उपायुक्त के निर्देश पर पिछले माह पीवीटीजी बहुल ग्रामों में शिविर लगाकर भी पीवीटीजी परिवार के सदस्यों का विभिन्न कागजातों/दस्तावेजों को तैयार किया गया है। शिविर से छूटे परिवार व सदस्यों का अब घर-घर सर्वेक्षण कर उनके जरूरत के कागजात/दस्तावेजों को निर्गत किया जायेगा। साथ ही उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित किया जायेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, कल्याण पदाधिकारी प्यारे लाल सभागार में उपस्थित थे, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन रूप से उपस्थित थे।

Spread the love