टीएसपीसी ने कोयला कारोबारी की हत्या की ली जिम्मेवारी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: रातू थाना क्षेत्र में बीते चार जनवरी को कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड़ का टीएसपीसी ने जिम्मेदारी ली है। संगठन के उत्तरी दक्षिणी सीमांत के जोनल कमेटी के अभिषेक ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभिषेक श्रीवास्तव संगठन का पैसा खाकर बैठा हुआ था। उसे पैसा लगातार वापस करने के लिए बोला जा रहा था और क्षेत्र में जो भी कोयला का काम कर रहा है, उसे बंद करने के लिए बोला गया था। अभिषेक श्रीवास्तव पैसा वापस नहीं कर रहा था, जिसके कारण संगठन ने उसके खिलाफ फौजी कार्रवाई की।
ज्ञात हो कि बीते 4 जनवरी को दिनदहाड़े कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की रातू थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो से आय अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को रांची पुलिस की टीम ने खंगाला था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सफेद रंग की स्कॉर्पियो पता चला था। फिलहाल रांची पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, उनके हाथ कई सुराग भी लगे हैं।