कोलेबिरा लैम्पस कैंपस में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन

360°

Amit Ranjan

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा बानो मुख्य पथ स्थित लैंप्स परिसर में कोलेबिरा ग्राम पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा व लैंप्स अध्यक्ष पीटर टेटे ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुखिया अंजना लकड़ा ने कहा कि किसान भाई धान अधिप्राप्ति केंद्र में अपने धान को लाकर दें और सरकार से वास्तव मूल्य प्राप्त करें। वहीं लैम्प्स अध्यक्ष पीटर टेटे ने कहा कि किसान वर्ग के लोग जी तोड़ मेहनत करने के बाद धान का फसल उत्पादन करते हैं। जिससे औने पौने दाम पर साहुकारों को बेच देते हैं। केंद्र के खुलने से अब किसान वर्ग के लोगों को धान बेचने में सहूलियत होगी। जिससे उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा। वही लैंप सचिव अरुण नाग ने कहा धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान की खरीदगी का समर्थन मूल्य प्रति केजी 23 (तेईस) रुपया है मैसेज के द्वारा किसानों को इसकी सूचना मिलेगी। मौके पर लैंप्स सचिव अरुण नाग डोम, पहान कलिंदर साहू, तलचंद साहू, मनोहर दास सहित कई किसान भाई उपस्थित थे।