AMIT RANJAN
सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने आज विधानसभा के सदन में बालू घाट बंदोबस्ती और हरेक विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने संबधी जानकारी एवं मांग सरकार के पास रखी है।
विधायक ने सदन के माध्यम से बालू घाट बंदोबस्ती और डिग्री कॉलेज खोलने संबधी जानकारी मांगी तो विभाग ने जवाब दिया कि सिमडेगा जिला में पांच बालूघाट एवं पांच भण्डारण अनुज्ञप्ति घारक हैं जिनके माध्यम से बालू उपलब्ध कराया जा रहा है। जो कैटेगरी 1 में आता है और कैटेगरी 2 के 16में 7का एकरारनामा निष्पादित किया गया और 1 का पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त है और सीटीओ अप्राप्त है।अभी एनजीटी को लेकर बालू उठाव बन्द है। विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने सरकार से जानकारी चाही कि क्या सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में डिग्री महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है, और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के कोलेबिरा में डिग्री महाविद्यालय बनकर तैयार है अगर हैं तो कबतक पठन पाठन शुरू किया जाएगा। जिस पर सरकार द्वारा जवाब दिया गया है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में डिग्री महाविद्यालय खोलना है और कोलेबिरा में डिग्री महाविद्यालय बनकर तैयार है,इसी 2026-27में पठन पाठन शुरू कर दिया जाएगा। चूंकि भवन का निर्माण भवन निर्माण निगम द्वारा किया गया और विश्वविद्यालय को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। विधायक कोलेबिरा ने शिक्षा और रोजगार को लेकर सरकार से शुन्यकाल के जरिए कहा है कि सिमडेगा जिला बहुत पिछड़ा आर्थिक रूप से कमजोर और आदिवासी बहुल जिला है। यहां के युवा परिक्षा उत्तीर्ण नहीं होने के कारण बहुत से सीट खाली रह जाता है। इसलिए जिला में उच्च तकनीक सुविधा युक्त पुस्तकालय एवं सरकारी नौकरी के प्रशिक्षण देने की व्यवस्था इसी सत्र में किया जाए। जिससे कि जिला में निवास करने वाले आदिवासी पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक आदि लाभान्वित हो सकें।