Sunil Verma
रांची: कैंब्रिज इंस्टिट्यूट आॅफ पॉलिटेक्निक, बहया में कैंपस ड्राइव से पूर्व बुधवार को प्री प्लेसमेंट टॉक का आयोजन सीआईपी में बुधवार को हुआ। जिसमें अकेडमिक मोटिवेशनल स्पीकर व सीआईटी के ईसीई विभागाध्यक्ष डॉ के पी दत्ता ने फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सम्बंधित अहर्ता व इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। मालूम हो कि आगामी 4 जून को बैंगलोर की सनब्राइट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संस्थान में कैंपस ड्राइव का आयोजन करेगी। सेशन को सम्बोधित करते हुए डॉ दत्ता ने कहा कि सफलता की सीढ़ी के लिए कैंपस प्लेसमेंट विद्यार्थियों के लिए पहला कदम है। इसकी तैयारी जोरदार तरीके से करें। उन्होंने विद्यार्थियों को रिज्यूमे मेकिंग, इंटरव्यू के दौरान दृढ आत्मविश्वास, पूछे जाने वाले प्रश्नों की सटीक जानकारी कैसे दें आदि टिप्स की बारिकियों से अवगत कराया। डॉ दत्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि कैंपस ड्राइव में भाग जरूर लें, इसमें न केवल प्लेसमेंट के अवसर मिलेंगे वरन आगे की तैयारी के लिए अनुभव समेत आपका स्वमूल्यांकन भी होगा। सेशन में सभी ब्रांचो के फाइनल ईयर के विद्यार्थी शामिल हुए। मौके पर प्रभारी प्राचार्य भोला नाथ घोष, प्लेसमेंट कोर्डिनेटर प्रो चन्दन कुमार समेत अन्य शिक्षक मुख्य रूप से मौजूद रहे।