कोलकाता पुलिस, एटीएस ने अवैध हथियार फैक्ट्री और शराब फैक्ट्री का किया खुलासा

Crime

Eksandeshlive Desk

बोकारो : कोलकाता एसटीएफ, रांची एटीएस और बोकारो पुलिस के संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध निर्माण कर रहे गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। टीम ने हथियार निर्माण का मटेरियल बरामद किया है। पुलिस टीम ने जरीडीह बाजार के कलाली रोड स्थित कावेरी मैरिज पैलेस एवं उसके सामने स्थित गोदाम में गुरुवार रात को छापेमारी की। मैरेज हॉल और गोदाम सूरज साव का बताया जाता है।

उक्त काम मैरेज पैलेस के आड़ में रिहायशी इलाके में चल रहा था। इस दौरान वहां नामी गिरामी अंग्रेजी ब्रांड कंपनी का अवैध शराब का भी निर्माण किया जाता था जो की भारी मात्रा में छापेमारी के दौरान बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हथियार निर्माण के बाद बंगाल होते हुए हथियार बांग्लादेश भेजा जाता था। जांच में पता चला है कि यहां गन फैक्ट्री बहुत दिनों से चल रहा था। कोलकाता एसटीएफ को पूर्व से जानकारी मिल रही थी कि यहां गन फैक्ट्री संचालित हो रहा है। पिछले दिनों धनबाद के महुदा से भी कोलकाता एसटीएफ की सूचना पर एक गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था।

Spread the love