कोलकाता रेप केस की पीड़ित डॉक्टर बिटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चास : चास के एम मेमोरियल अस्पताल में ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी के बैनर तले कोलकाता रेप केस की पीड़ित डॉक्टर बिटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. निवेदिता दत्ता ने अपने संवेदनशील संबोधन से की। इसके बाद, डॉ. विकास कुमार पांडेय ने सभा को संबोधित किया और सभी माता-पिता से अपने बेटों में अच्छे संस्कारों का विकास करने और महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई बच्चा अनुचित व्यवहार करता है, तो उसका नाम पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहिए ताकि उसे जल्द से जल्द सही मार्ग पर लाया जा सके।

डॉ. अनुपमा वर्मा ने दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि ऐसे मामलों में न्याय जल्दी होना चाहिए। डॉ. ज्योति गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी। सभी ने एक स्वर में यह मांग की कि डॉक्टर बिटिया के मामले का शीघ्र निपटारा हो और जहां यह घटना हुई, वहां के प्रशासन को बदला जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो कड़े कानून बनाए गए हैं, उनका सही रूप से क्रियान्वयन होना चाहिए ताकि समाज में गलत कार्यों के खिलाफ भय उत्पन्न हो सके।

इस अवसर पर के एम मेमोरियल अस्पताल के प्रबंध निदेशक, डॉ. विकास कुमार पांडेय, डॉ. निवेदिता दत्ता, डॉक्टर तनवीर , डॉक्टर अनुपमा वर्मा , निरुपमा सिंह, डॉ. शुभ्रा, डॉ. अमृता सिंह, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. रणबीर सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, और डॉ. ज्योति गुप्ता उपस्थित रहे।

Spread the love