कोयल नदी में दफनाया गया था युवती का शव, कुत्ता द्वारा खींच कर शव को बाहर निकाला गया

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार:  जिले के कोयल नदी के तट पर बालु में दफनाये गये  एक युवती का शव बरामद किया गया । शव की शिनाख्‍त नहीं हो पाया है शव के शरीर में उपर में लाल रंग की टी शर्ट और नीचे काले रंग का एक पैंट है। एक पैर में चप्‍पल भी है घटना जिले के गारू थाना क्षेत्र के लुहूरटाड़ इलाके के कोयल नदी तट की है। यह मामला  शुक्रवार की सुबह में तब प्रकाश में आया जब एक कुत्ते ने नदी किनारे से बालू हटाकर किसी महिला के शव का हाथ को बाहर निकाल दिया था। इसके बाद में स्थानीय लोगों की नजर शव  पर पड़ी तो पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गया।

शव बरामद होने की सूचना मिलते ही गारू थाना प्रभारी पारसमणि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में शव को बालू से बाहर निकालकर कब्जे में लिया।  प्रथम दृष्टया में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है आशंका जताई जा रहा है कि युवती की हत्या कहीं और करने के बाद में शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बालू में दफनाया दिया गया है। शव को जमीन में कई फीट नीचे गाड़ने की कोशिश किया गया था ताकि शव की बरामदगी नहीं हो सके। लेकिन शुक्रवार सुबह जब एक कुत्ता वहां बालू खोदने लगा तो युवती के शव का हाथ बाहर निकल आया और यह राज उजागर हो गया।

पुलिस ने शव को बरामद कर गारू थाना में ले आई है शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस के द्वारा आसपास के गांवों से गुमशुदगी की सूचना एकत्रित किया जा रहा है और शव का पहचान के लिये आसपास के थानों से संपर्क साधा जा रहा है। शव कई दिनों के होने जैसा प्रतीत हो रहा है। वहीं इस मामले में गारू थाना प्रभारी पारसमणि ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।