कोयला और खानमंत्री ने किया वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

360° CCL Ek Sandesh Live


By Sunil Verma
रांची :
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरूवार को धनबाद से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण अभियान-2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोयला और खान मंत्री के साथ कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव अमृत लाल मीणा तथा कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी एम प्रसाद एवं अन्य अतिथिगण की गरिमामई उपस्थिति रही । कोयला मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित हरित क्रांति के क्षेत्र में सीसीएल इस अनुकरणीय पहल का भी हिस्सा बनी। इस मौके पर वर्चुअल रूप से सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, वित निदेशक पवन कुमार मिश्रा, कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्र,तकनीकी निदेशक सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार,पर्यावरण विभागाध्यक्ष राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे। वृक्षारोपण अभियान के उपलक्ष्य पर सीसीएल के सी एम डी, निदेशक मंडल एवं सीवीओ ने सी सी एल मुख्यालय के प्रांगण में पौधारोपण एवं पौधों का वितरण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस पहल के अंतर्गत सीसीएल के सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधकों की अगुवाई में फलदार एवं औषधीय पौधों के रोपण एवं वितरण का कार्यक्रम आज से संचालित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कुल 55000 से अधिक पौधों का रोपण एवं वितरण किया।