Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह पहाड़ी के समीप खुले हुए एक अवैध कोयला खंता में शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे 10 साल का एक बच्चा गिर गया बच्चा कितनी गहराई में गिरा यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है बच्चा पेसराबहियार गांव का रहने वाला है और उसकी पहचान करण भुईया के रूप में हुई है घटना की जानकारी मिलते ही सीसीएल के महा प्रबंधक बसवा चौधरी परियोजना पदाधिकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करण अपने कुछ दोस्तों के साथ बनियाडीह पहाड़ी के समीप बैर चुनने गया था इसी कर्म में वह खंता के समीप लगे बैर के पेड़ के पास पहुंच गया इसी दौरान करण का पैर फिसल गया और वह सीधे खंता में चला गया घटना की जानकारी मिलने के साथ ही इलाके में कोहराम मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जटनी शुरू हो गई बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चों को बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया गया जो फिलहाल जारी है