कोयला लोड लेकर जा रहे हाइवा को अपराधियों द्वारा चोरी करने का किया प्रयास,पुलिस ने धर दबोचा

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: स्थानीय पुलिस के तत्परता व सुझबूझ के कारण एनटीपीसी के खनन परियोजना से कोयला ढुलाई कर एक हाइवा को चोरी होने से बच गई। इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव ने दो अपराधियों को हिरासत मे लिया है।इस मामले मे हाइवा मालिक भुनेश्वर महतो बड़कीटाड़ निवासी के बयान पर पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे उक्त हाइवा कोयला लेकर बचरा रेलवे साइडिंग जा रहा था। इसी दौरान केरेडारी थाना के जोरदाग के पास तीन अपराधी लिफ्ट लेने के बहाने हाइवा पर सवार हुए। इस वाहन का ड्राइवर श्याम सुंदर महतो जैसे ही हाइवा को लेकर टंडवा थाना के बसरिया के जंगल पहुंचा कि एक बाइक में सवार दो अपराधी आए और गाड़ी का ओवर टेक रूकवा दिया। इस बीच पहले से सवार तीन अपराधियों ने ड्राइवर को डरा धमका कर हाथ पैर बाध कर जमकर मारपीट की।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ड्राइवर को मारपीट करते हुए बसरिया मगध रोड जंगल मे फेक दिया और किसी को बोलने पर जान मारने की धमकी दी। किसी तरह ड्राइवर ने मालिक को घटना की पुरी जानकारी दी।जिसकी सुचना थाना को मिलते ही इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकेशन खंगाला और चोरी के हाइवा और बाइक को जब्त कर लिया।इंस्पेक्टर ने बताया हाइवा लूट की घटना सात बजे शाम की है। बताया गया कि अपराधियों ने कोयला को केरेडारी के आसपास गिरा कर हाइवा लेकर भाग रहे थे। इसी बीच पांच अपराधियों मे दो को टंडवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ चल रही है। इंस्पेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि चोरी का हाइवा को जब्त कर लिया गया है जबकि प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना से कोयलांचल मे हाइवा मालिकों के बीच हडकंप मचा हुआ है।

Spread the love