Eksamdeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम: जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित वृंदावनपुर गांव में मंगलवार को हुए हादसे में घर के दरवाजे में करंट लगने से मीता रानी सीट (50) नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक समीर मोहंती तत्काल गांव पहुंचे और मृतका के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।
मिली जानकारी के अनुसार, मीता रानी सीट मंगलवार की सुबह घर के दैनिक कार्यों में व्यस्त थीं। इस दौरान अचानक घर के लोहे के दरवाजे में विद्युत प्रवाहित हो गया। जैसे ही उन्होंने दरवाजा छुआ, उन्हें जोरदार झटका लगा और वे करंट की चपेट में आ गईं। परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते और सहायता के लिए दौड़ते, तब तक मीता रानी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतका के घर के पास जुट गए। लोगों ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी।