करगली गेट दुर्गा मंदिर में 66 वाँ नवाहन श्री श्री राम चरित्र मानस पाठ एवं महायज्ञ शुरू

Religious States

Eksandeshlive Desk

बेरमो : करगली गेट दुर्गा मंदिर में 66 वाँ नवाहन श्री श्री राम चरित्र मानस पाठ एवं महायज्ञ शनिवार से शुरू हो गया। 10 मार्च रविवार को चित्रकूट मध्यप्रदेश से पधारे श्री सीताराम शरण जी के द्वारा संध्या 7 बजे से 10 बजे तक प्रवचन किया जाएगा।अयोध्या से आए मानस सम्राट पूज्य कथावाचक यज्ञाचार्य श्री श्री 1008 श्री राम बिहारी शरण जी ‘रामायणी’ के द्वारा यज्ञ विज्ञान का संचालन किया जाएगा। जमुई मुंगेर बिहार से पधारे पूज्य श्री सदानंद मिश्रा तथा उनकी टीम के द्वारा प्रतिदिन सुबह 7 से दोपहर 1 तक रामचरितमानस का पाठ किया जाएगा। चित्रकूट मध्यप्रदेश से पधारे श्री सीताराम शरण जी के द्वारा 9 मार्च शनिवार तथा 10 मार्च रविवार को संध्या 7 बजे से 10 बजे तक प्रवचन किया जाएगा। 11 मार्च सोमवार से 17 मार्च रविवार तक उज्जैन मध्य प्रदेश से पधार रहे पूज्य श्री बालकृष्ण जी शास्त्री के द्वारा संध्या 7 बजे से 10 बजे तक संगीतमय कथा वाचन किया जाएगा। उसके उपरांत दरबार में शयन आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा

Spread the love