Eksandeshlive Desk
मेसरा: केदल पंचायत में सोमवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित तृतीय चरण में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में पंचायत के लोगों द्वारा वृद्धा व विधवा पेंशन योजना, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पीएम आवास योजना व अबुआ आवास योजना तथा मनरेगा से जुड़ी योजनाओं के आवेदन दिये गए. इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्ति के रूप में चेक एवं जरूरतमंद वृद्धों के बीच साड़ी धोती व कंबल का वितरण किया गया. सावित्रीबाई फुले जॉब कार्ड और किसानों को केसीसी ऋण का भी वितरण किया गया. मुखिया राहूल मुंडा ने कहा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चल रही है. मैं तमाम लोगों से अपील करता हूँ की इसका लाभ उठाएं. कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए झारखंड सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कांके प्रखंड के अंचल अधिकारी सह वीडियो जय कुमार राम उपस्थित हुए. वहीं प्रखंड के सभी विभाग के संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को इस कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का सुझाव दिया. कार्यक्रम में कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, जिप सदस्य संजय कुमार महतो, मुखिया राहूल मुंडा, पंचायत समिति सदस्य लीलावती देवी, झामुमों कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी, उप मुखिया सोहन मुंडा, पूर्व पंसस गणेश्वर नारायण, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सभी वार्ड सदस्य एवं महादेव करमाली, समाजसेवी महमुद अंसारी, झब्बुलाल महतो, इसराइल अंसारी, विनोद कुमार महतो, फारूक अंसारी, निर्मल पाहन आदि समेत सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे.