नारायणी अस्पताल के निकट बाईपास को जोड़ने वाली सड़क का नाम लायंस मार्ग रखा गया

360° Ek Sandesh Live Politics

आशुतोष झा

काठमांडू: लायंस क्लब ऑफ बीरगंज के 50 वें स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्‌य में नारायणी अस्पताल के निकट बाईपास को जोड़ने वाली सड़क का नाम लायंस मार्ग रखा गया है। बीरगंज के लायंस क्लब के ऑनरेरी सदस्य तथा बीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने लायंस क्लब ऑफ बीरगंज के अध्यक्ष लायन पप्पू श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में लायंस मार्ग का उद्‌घाटन किया। लायंस मार्ग का उद्‌घाटन करते हुए मेयर सिंह ने इस क्लब द्वारा सामाजिक कार्य को निरंतर जारी रहने की भरपूर प्रशंसा की। मेयर सिंह ने आगामी दिनों में भी इसे निरन्तरता प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि लायंस क्लब के साथ मिलकर महानगरपालिका आगे बढ़ने को तैयार है। 50 वें स्वर्ण जयंती वर्ष के चेयरपर्सन लायन अशोक कुमार बैद है। बैद ने अपने स्वागत मंतव्य में लायनेस स्कूल को फिर से लायंस मार्ग नामाकरण करने के लिए मेयर राजेशमान सिंह का आभार प्रकट किया तथा राधा देवी लायनेस स्कूल को पुन: लायंस क्लब ऑफ वीरगंज को हस्तांतरण कर इसे वीरगंज महानगरपालिका के संग संचालन करने की प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

लायंस क्लब नेपाल के मल्टीपल
कोऑर्डिनेटर डॉ० रमेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब समाज के प्रति और भी सक्रिय रहेगा। स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर लायंस मार्ग का नामाकरण करने पर इन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। डिस्ट्रिक्ट 325 एस के गवर्नर डीएन अग्रवाल, वीरगंज चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, पूर्व गवर्नर डॉ० आरपी खेतान ने भी लायंस क्लब ऑफ वीरगंज के 50 वें स्वर्ण जयंती वर्ष लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला सचिव बासु तिमिलसिना, कोषाध्यक्ष रामबिहारी पांडे, एरिया 3 प्रमुख उमेश शर्मा, लायन विनीत जायसवाल, छेदुप लामा, बलराम श्रेष्ठ, विजय गुप्ता, मनोहर टिबरेवाल, सरिता खड्‌गी, दीपेन्द्र यादव, गुड्डी जोशी, संदीप केडिया, उमेश साह कानू, राजेश सोनार तथा अन्य दर्जनों विशिष्ट महानुभावों की इस अवसर पर उपस्थिति थी।