क्रिसमस का पर्व मानव जाति के लिए देता है प्रेम का संदेश: संदेश एक्का

360° Ek Sandesh Live Religious

लिटिल एंजेल स्कूल में मनाया गया धूमधाम से क्रिसमस गैदरिंग

Amit Ranjan

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: लिटल एंजल स्कूल कोलेबिरा में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग और फन डे धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में संदेश एक्का उपस्थित थे अवसर पर फादर ब्रिसीयूस तिर्की के द्वारा मिस्सा पूजा व प्राथना कर छात्र-छात्राओं को प्रभु यीशु के बचनों से अवगत करते हुए क्रिसमस का बधाई संदेश दिया तत्पश्चात स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर क्रिसमस गैदरिंग की शुरूआत की। मौके पर संदेश एक्का ने क्रिसमस और आने वाले नववर्ष की बधाई देते हुए कहा क्रिसमस का पर्व मानव जाति के लिए प्रेम का संदेश देता है। जो दूसरों के कल्‍याण के लिए शांति के लिए और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहायक होता है। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए सकारात्मक सोंच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। वहीं छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है जीवन में लक्ष्य लेकर चलिए तभी आप जीवन में कुछ कर पाएंगे वही विद्यालय के शिक्षकों से कहा यहां सप्ताह में कुछ एक क्लास जनजातीय भाषा का अवश्य करें ताकि हम आने वाले पीढ़ी में अपनी संस्कृति को जागृत रख सके।

अवसर बच्चे रंग-बिरंगी परिधान और सांताक्लाज की ड्रेस पहनकर शामिल हुए। क्रिसमस और फन डे की शुरूआत बच्चों ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही बच्चों ने ईसामसीह के जीवन पर भी कार्यक्रम पेश किए स्कूल के चेयरमैन सह प्रधानाचार्य उदित पवन सोरेंग, और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को टॉफी आदि का वितरण कर क्रिसमस की बधाई दी साथ ही प्रधानाचार्य ने क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दी।सांता क्लाज की ड्रेस में आए बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के डायरेक्टर पवन सोरेन शिक्षक अभय लुगुन ललिता कुमारी क्लीमेंट टोपनो फुजेम्स मड़की एरिक टेटे जेवियर कंडुलना मिकी सोरेंग ज्योति समद के अलावे छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण मौजूद थे।