कर्जन स्टेडियम में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता, डीजीपी करेंगे उद्घाटन

Sports States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग:  हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगता का शुभारंभ शनिवार को हो रहा है। मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में डीआइजी सुनील भास्कर, डीसी नैंसी सहाय, एसपी हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह, एसपी चतरा विकास कुमार पांडेय, एसडीपीओ सदर सुभाशीष, एसडीओ सदर शैलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन और सचिव निलेन्दु जयपुरियार ने कहा कि इस आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। करीब 200 प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे। श्री रंजन और श्री जयपुरियार के मुताबिक इस प्रतियोगिता में तीन इवेंट्स होंगे जिनमें 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर ओपन साइट राइफल शामिल हैं। वहीं इस आयोजन में कोच की भूमिका निभा रहे राहुल कुमार और आकाश शूटिंग क्लब के संदीप कुमार कहते हैं कि हजारीबाग में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिन्हें बस उचित गाइडेंस और मौके की जरूरत है। कहा कि उनकी कोशिश है कि इस जिले के अधिक से अधिक लोग अब नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में पहुंचे, जिसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसमें डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन बड़ा माध्यम बन गया है। उक्त जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विश्वेन्द जयपुरियार ने दी।