by sunil
रांची : कोल इंडिया लिमिटेड के मार्गदर्शन और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सतर्कता विभाग के तत्वावधान में रजरप्पा क्षेत्र में क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों की क्षमता निर्माण हेतु खरीद पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने किया। इस कार्यशाला में 66 अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को मानक खरीद प्रक्रियाओं से अवगत कराना था। उपरोक्त कार्यक्रम को चार सत्रों में आयोजित किया गया था। विषय विशेषज्ञ के रूप में सुबोध कांत, टीसीएस-जीईएम, सुरेंद्र शर्मा, एमएसएमई, रमन कटियार, उप प्रबंधक रजरप्पा क्षेत्र और अवनी नंदन, उप प्रबंधक सतर्कता विभाग ने सरलता पूर्वक सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किये। सीसीएल प्रबंधन द्वारा कर्मियों के ज्ञान वर्धन एवं सफल कार्य निष्पादन के उद्देश्य से नियमित तौर पर ऐसे कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।
