Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। भागलपुर के कहलगांव स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 30 एवं 31 अक्टूबर को आयोजित क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव में लोक नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। रोशनी उरांव को त्वरित भाषण में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और आचार्य पत्र वाचन में नीतू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रदर्शन में पूर्णिमा भगत, रितु कुमारी, मधु श्वेता कुजूर, प्रिया कुजूर, अनिमा लकड़ा, पूनम कुमारी, सुजीत उरांव, मंतोष उरांव, अनित उरांव, अंकित उरांव, विकास उरांव, धर्मदेव उरांव, सचिन भगत, अजीत उरांव, संदीप उरांव शामिल थी। मार्गदर्शक आचार्य टोली में कविता कुमारी शामिल थी। उन्होंने बताया कि झारखंडी लोक नृत्य की प्रस्तुति से सभी विद्यार्थियों ने कहलगांव में दर्शकों का दिल जीत लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी और शिक्षक-शिक्षकों के द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।