क्षत्रिय समाज ने करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के विरोध में निकाला जुलूस

States

Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में गुरुवार को लोहरदगा में क्षत्रिय समाज ने मशाल जुलूस निकाला। वारदात में शामिल सभी अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सजा ए मौत की मांग की गई। मशाल जुलूस की शुरूआत मैना बागीचा लोहरदगा से हुई।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लोहरदगा के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन की अगुवाई जिला अध्यक्ष सत्यजीत सिंह ने की। मौके पर सत्यजीत ने कहा कि सुखदेव सिंह की हत्या राजपूत समाज के लिए बड़ी क्षति है। क्षत्रिय समाज एकजुट होकर न्याय के लिए संघर्ष करेगा। समाज के लोगों को हर तरह के मतभेद भुलकर एकजुट रहने की जरूरत है, ताकि समाज के सामने खड़ी चुनौतियों का मजबूती से सामना किया जा सके। इसके पूर्व महासभा की बैठक में समाज को सशक्त बनाने और समन्वय बेहतर करने पर चर्चा हुई। करणी सेना के दिवंगत अध्यक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मनोज सिंह, कन्हाई सिंह, पप्पू सिंह, विजय सिंह, मदन सिंह, अमित सिंह, उमेश सिंह, पप्पू सिंह, कृष्ण सिंह, जयंत कुमार सिंह, अजय चौहान, धीरज सिंह, अशोक सिंह,अमित सिंह, संजय शाहदेव, सूरज सिंह, दिनेश सिंह, जानदार सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के युवा मौजूद थे।