कस्तूरबा विद्यालय में लिगल लिट्रेसी क्लास का किया गया आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk
प्रतापपुर (चतरा) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव प्रज्ञा वाजपेई के निर्देश पर शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रतापपुर में लिगल लिट्रेसी क्लास का आयोजन किया गया। प्रखंड कार्यालय के पीएलवी गोविंद ठाकुर एवं संदीप कुमार गुप्ता ने उक्त क्लास में बच्चियों को पोस्को एक्ट, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, बाल विवाह इत्यादि कानून के बारे जानकारी दी। पीएलवी गोविंद ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2015 ई. को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लिगल लिट्रेसी क्लब का गठन छात्राओं को कानूनी जानकारी देने के उद्देश्य से किया गया है। मौके पर वार्डेन श्रीमती सरिता कुमारी सहायक शिक्षक के अलावा सैकड़ों बच्चियां मौजूद थी।

Spread the love