कटकमदाग थाना प्रभारी का प्रखंड मुखिया संघ ने किया स्वागत

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

कटकमदाग/हजारीबाग : थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय का कटकमदाग मुखिया संघ की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की। मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवं प्रतिनिधियों ने कहा कि थाना प्रभारी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम लोगों की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग देखने को मिल रही है। मौके पर उपस्थित मुखियाओं ने उम्मीद जताई कि आगे भी थाना प्रभारी इसी तरह जनता और प्रशासन के बीच सेतु का काम करते रहेंगे। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने इस सम्मान के लिए मुखिया संघ का आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र की शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसमें आम लोगों का सहयोग की अपेक्षा किया है। मौके पर उपस्थित मुखिया प्रमेश्वर गोप, कल्लू राम, सरिता देवी, दीपक कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव, महेश प्रसाद कुशवाहा, विजय कुमार, अख्तर नूरी आदि शामिल थे।

Spread the love