कुणाल सारंगी को झामुमो ने सौंपी प्रवक्ता की जिम्मेदारी

Politics

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व विधायक कुणाल सारंगी को पार्टी का नया प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह कदम झामुमो की नई रणनीति और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में देखा जा रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने वरिष्ठ नेता और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी को पार्टी का आधिकारिक प्रवक्ता नियुक्त किया है।

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से लिए गए इस फैसले को संगठन के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक रणनीतिक बदलाव माना जा रहा है। पार्टी महासचिव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कुणाल सारंगी का अनुभव, युवाओं में लोकप्रियता और उनकी साफ-सुथरी छवि को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। 2014 से 2019 तक विधायक रहे कुणाल सारंगी पहले भाजपा में थे, लेकिन 2020 में झामुमो में शामिल होकर संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रवक्ता बनने पर सारंगी ने इसे “गर्व और जिम्मेदारी का क्षण” बताया और कहा कि वे झामुमो की आवाज़ को पूरी निष्ठा से जनता तक पहुंचाएंगे।