Eksandeshlive Desk
गुमला : झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय सदस्य सह भाकपा (माले) रेड स्टार के जिला सचिव प्रकाश उरांव ने कहा है कि सिसई प्रखंड के अंतर्गत कूलकेरी पतराटोली में जब्त किया हुआ बालू का उठाव पिछले तीन दिनों से रात्रि में तस्करों द्वारा की जा रही है जिसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को होने के बावजूद कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। पार्टी नेताओं को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जब्त की गई बालू उठाव की जानकारी देने के बाद पार्टी की गुमला जिला इकाई द्वारा झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह को मोबाइल के द्वारा इस बाबत सूचना दी गई। तत्पश्चात जिला खनन पदाधिकारी को जब्त किया गया बालू उठाने वालों पर कार्रवाई के लिए श्री सिंह के द्वारा कही गई। लेकिन जिस तत्परता के साथ जब्त किया गया बालू चोरी करने वालों पर कार्रवाई होना चाहिए था अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों के मुताबिक जब्त बालू को कुलकेरी पतराटोली निवासी मुन्ना सोनी और रमेश उरांव, पिता- स्वर्गीय चरण उरांव द्वारा चोरी कर बेची जा रही है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी व जिम्मेवार प्रशासन और खनन टास्क फोर्स तमाशाबिन बने सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं जबकि एनजीटी द्वारा बालू का उठाव पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। श्री उरांव ने यह भी कहा है कि दो दिनों के अंदर जब्त की गई बालू को उठाने वालों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं हुई तो 8 जुलाई 2024 को बालू चोरी के खिलाफ जिम्मेवार पदाधिकारीयों पर कार्रवाई के लिए उपायुक्त गुमला और एनजीटी के प्रमुख को मांग-पत्र दी जाएगी। जिला खनन पदाधिकारी के संरक्षण में चल रहे बालू चोरी के खिलाफ आंदोलन भी शुरू की जाएगी ।