कुंदा(चतरा):- आधुनिक युग मे भी कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या अभी भी बरकरार है। बीएसएनएल मोबाइल टावर लगने के बाद भी ग्रामीणों को नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अपने घरों में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता है यदी कही उन्हें बात करनी हो तो ऊंचे स्थानों पर जाना पड़ता है ताकि वे अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर सकें।नेटवर्क नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को डिजिटल कार्य करने में बहुत परेशानी होती है। उन्हें अपने बैंकिंग कार्य, ऑनलाइन सेवाएं , और अन्य डिजिटल कार्यों के लिए पांच से दस किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है।हालांकि ग्रामीण कई वर्षो पूर्व से लगातार प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र मे टावर लगवाने की मांग सरकार व जिला प्रशासन से कर रहे हैं। वही इसी क्रम मे उक्त प्रभावित क्षेत्र में बीएसएनएल टावर लगा तो ग्रामीणों में बहुत बड़ी आस जगी, कि साइद अब हम लोगों को फोन समेत कई अन्य डिजिटल सेवाएं ग्रामीण स्तर पर मिल पाएगा। लेकिन लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी बीएसएनल का नेटवर्क सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई। एक बार पुनः ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि वे इस समस्या का समाधान कर उन्हें स्थिर और मजबूत मोबाइल नेटवर्क प्रभावित क्षेत्र मे प्रदान करें।
