Eksandeshlive Desk
लातेहारः सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला कुष्ठ उन्मूलन पदाधिकारी शोभन टोप्पो व सदर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सभागार में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कि गई। आयोजित किये गये दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारीयों को माध्यमिक स्तर से लेकर रेफरल प्रणाली तक समन्वय स्थापित करने के लिये विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। साथ ही साथ कुष्ठ रोगियों को विकलांग होने से बचाव एवं चिकित्सा पुनर्वास पर संस्थागत को लेकर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य कार्यक्रम प्रमुख एनएलईपी सलाहकार एवं आई एलईपी राज्य समन्वयक , (एनएल आर) झारखंड डॉक्टर सिद्धार्थ बिसवाल , सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश्वर प्रसाद समेत डॉक्टर राजेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने आये हुये लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। जिससे जिले के सभी प्रखंडों में विशेष रूप से कुष्ठ उन्मूलन अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड स्तर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुष्ठ रोगियों को खोजकर कुष्ठ रोगी का समुचित इलाज की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय कुष्ठ उन्मूलन प्रशिक्षण क्रार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उद्देश्य है , लातेहार जिले को कुष्ठ मुक्त जिला बनाने में प्रखंड प्रभारी चिकित्सों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सके।