छात्रों ने शिक्षा , स्वास्थ्य सेवा , सरकारी योजनाओं का परिपालन , स्वच्छता एवं ग्रामीण शासन से जुड़े प्राथमिक आंकड़ों को संग्रह किया
sunil Verma
Ranchi नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नगड़ी के एल.एल.एम इकाई के 67 छात्रों ने प्रो डॉ जीसू केतन पटनायक के नेतृत्व में रांची जिले में स्थित गार्गी पंचायत एवं उसके अंतर्गत आने वाले गांवों का सर्वेक्षण किया । उक्त सर्वेक्षण , रिसर्च मेथोडॉलजी विषय के अंतर्गत किया गया , जिसमें छात्रों ने शिक्षा , स्वास्थ्य सेवा , सरकारी योजनाओं का परिपालन , स्वच्छता एवं ग्रामीण शासन से जुड़े प्राथमिक आंकड़ों को संग्रह किया , और इन आंकड़ों से गांव की सामाजिक , आर्थिक एवं सांस्कृतिक स्थिति को समझने का प्रयास किया । उक्त सर्वेक्षण का उपयोग डेवलपमेंट रिपोर्ट बनाने के काम में लाया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अशोक . आर. पाटिल एवं असिस्टेंट रजिस्ट्रार (इंचार्ज) प्रो डॉ जीसू केतन पटनायक, ने सामाजिक न्याय एवं कानून के सामाजिक अनुपालन की शिक्षा दी ।