AMIT RANJAN
जलडेगा: थाना क्षेत्र के सप्ताहिक बाजार कोनमेरला जाने के दौरान शुक्रवार को लाह महुआ की खरीद करने वाले डुमरबेडा निवासी अमित नाग नामक एक व्यापारी से 1,27,000 हजार रुपए की लूट शुक्रवार को सवा दस बजे के बीच दिनदहाड़े तीन अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया तथा लुटपाट के बाद अपराधी फरार हो गए, व्यापारी डुमरबेडा निवासी अमित नाग पिता शंकर नाग ने बताया कि वह अपने ट्रैक्टर वाहन से कोनमेरला सप्ताहिक बाजार जा रहा था। इसी बीच कुकुरडुबा तथा महामना मालवीय उच्च विद्यालय कोनमेरला के बीच बरगद पेड़ के पास जर्जर ग्रेड वन सड़क पर एक प्लेटिना तथा एक अपाची मोटरसाइकिल में सवार तीन अपराधियों ने वाहन रोक दिया तथा हथियार दिखाते, मारपीट करते हुए एक हाथ को चोटिल करते हुए फायरिंग करने का प्रयास किया गया परंतु फायरिंग नहीं हुआ तथा इसी दरम्यान वाहन में रखे 1,27,000 हजार रुपए लुट लिये गये तथा सरदारटोली होते झपला, टुटीकेल सड़क की ओर भाग खड़े हुए, घटना के बाद तत्काल पुलिस को सुचना दी गई। सुचना के साथ ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच के साथ-साथ फर्द बयान लेते हुए अपराधियों के धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है। पिडित अमित नाग ने बताया कि प्लेटिना वाहन में नंबर प्लेट नहीं था। वही अपाची मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट को कपड़ा से ढका हुआ था तथा प्लेटिना मोटरसाइकिल पर एक तथा अपाची मोटरसाइकिल पर दो अपराधी सवार थे। वही अपराधियों ने हेलमेट पहने होने के साथ चेहरा को कपड़े से ढक लिया था।