लालू और तेजस्वी के विचारों को घर-घर पहुंचाना मेरा संकल्प : देवानंद हाजरा

Ek Sandesh Live Politics

Bajrangi Yadav

गिरिडीह: राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवानंद हाजरा एवं जिला उपाध्यक्ष मंटू यादव ने बुधवार को जमुआ विधानसभा क्षेत्र के मिर्जागंज, खरगडीहा, राजगढ़,मंडरो, बरवाबाद, मनिकबाद, बैरिया , कोदम्बरी समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर ने लोगों से बात चीत किया और कहा कि लालू जी एवं तेजस्वी यादव जी एक विचार धारा का नाम है। आज इन लोगों की विचारधारा की चर्चा पुरे देश और विदेशों में भी लोग करते हैं। सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी जी ने गरीब, दलित आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक,किसान, मजदूर,नौजवान और महिलाओं को समान अधिकार देने का काम किया है। श्री ठाकुर ने कहा कि जमुआ विधानसभा क्षेत्र में जनता आज भी उनके साथ चलने को तैयार हैं। इस बार जमुआ में परिवर्तन होगा और यहां राजद चुनाव अवश्य लड़ेगी। श्री ठाकुर ने कहा कि आज जमुआ में गरीबों का समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। जनता समस्याओं से जूझ रहे हैं। गरीबों का राशन खुले आम बाजार में बिचौलिया द्वारा बेचा जा रहा है। यहां का स्थानीय विधायक जिस समाज से आते हैं।उस समाज का भी भला नहीं किया। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवानंद हाजरा ने कहा कि जमुआ विधानसभा क्षेत्र के लोग आज गुलामी महसूस कर रहा है। गुलामी से मुक्त कर जनता को उनके हक़ और अधिकार को  दिलाने का काम करेंगे। जमुआ विधानसभा में जनता का राज स्थापित करेंगे। जिला उपाध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी और जमुआ विधानसभा क्षेत्र का विकास सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल ही कर सकता है। इस बार युवाओं को आगे आकर जमुआ में लालटेन को लाने की आवश्यकता है। मौके पर शिव कुमार हाजरा, जनार्दन हाजरा, निलकंठ हाजरा, कारू पंडित, महेश यादव, हाफिज अंसारी, सुरेश विश्वकर्मा, देवानंद यादव, अनिल तिवारी, टुकन पंडित, शिवशंकर हाजरा समेत कई लोग उपस्थित थे।