कुमार कुलदीप
टंडवा(चतरा):लंबित जमीन मुआवजा भुगतान,रोजगार समेत विभिन्न मांगो को लेकर धनगड़ा गांव के ग्रामीणों ने शिवपुर कठौतिया रेलवे निर्माण कार्य को ठप करा दिया है ,जिससे ब्रिज निर्माण व मिट्टी ढुलाई कार्य बाधित रही।बुधवार को दर्जनों ग्रामीण निर्माण स्थल पहुंचे और सभी कार्य को बंद करा दी।ग्रामीणों ने बताया कि चतरा भू अर्जन विभाग की लापरवाही का खामियाजा रैयत भुगत रहे है । विभाग द्वारा 19एकड़ का मुआवजा भुगतान से संबंधित नोटिस नहीं किया गया है जिसके कारण किसानों को मुआवजा लेने में दिक्कते आ रही है।जबकि निर्माण एजेंसी मिलेनियम कंपनी द्वारा जमीन पर मिट्टी भर दिया जा रहा है।ग्रामीणों ने कहा की संवेदक द्वारा बगैर सीमांकन किए ही मिट्टी भरा जा रहा है।जिससे ग्रामीणों में ओहापोह की स्थिति बनी हुई है। गांव चंद्रदेव साहू,शंकर साहू,सुगन साहू ,जीवन राम,तपेश्वर राम ,सकेंद्र राम ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों के साथ छलावा कर रही है।रैयतो व ग्रामीणों को रोजगार से भी बेदखल कर रही है कंपनी में बाहरी लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है जिसके कारण आक्रोश पनप रहा है।बताया गया है की उपर्युक्त मांगो से संबंधित ग्रामीणों लिखित उपायुक्त से की थी फिर भी भू अर्जन विभाग द्वारा मुआवजा भुगतान नहीं किया गया और न ही अन्य मांगों को पूरा किया गया।जिसके बाद ग्रामीणों ने कार्य को ठप करा दी है।