लंदन के भारतीय उच्चायोग में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया

360° Ek Sandesh Live Religious


भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गई

रांची/लंदन : लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के इंडिया हाउस में गुरूवार देर शाम जनजातीय गौरव दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसे अत्यंत गौरव, उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम महान आदिवासी नेता, स्वतंत्रता सेनानी और स्वाभिमान के प्रतीक बिरसा मुंडा की अमर विरासत को समर्पित था। मौके पर सबों ने श्रद्धापूर्वक भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित किया । कार्यक्रम का उद्घाटन युनाइटेड किंगडम में ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने किया। कार्यक्रम में लंदन के कई विशिष्ट अतिथियों, भारत से जुड़े सामुदायिक सदस्यों और सांस्कृतिक संगठनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मौके पर उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने भारतीय संस्कृति में जनजातीय परंपराओं को अमुल्य धरोहर बताया । देश की आजादी में आदिवासी नेताओं के योगदान पर विचार रखे । जनजातीय उत्थान और पहचान दिलाने में भगवान बिरसा मुंडा के अग्रणी योगदान पर भी अपने विचारों को रखा। यह कार्यक्रम भारतीय उच्चायोग, लंदन तथा स्थानीय संस्थाओं सिफी, धुन, झारखंड यूके नेटवर्क और टीम स्वरांगी के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन में सिफी के सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय और शैक्षिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को सराहा गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायोग के उप निदेशक कार्तिक पांडे द्वारा परिचर्चा और आदिवासी लोक नृत्य के सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को प्रशस्ति – पत्र प्रदान किए गए। मौके पर टीम स्वरांगी ने रांची की बेटी जूही प्रिया कांके रोड निवासी के नेतृत्व में सहयोगी रिमी रॉय सरकार, शाबोर्नी दास, सुदेशना सामंता और वैशाखी दत्ता द्वारा जनजातीय वेश भुसा में झारखंड की संथाली लोक नृत्य पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य और गीत कार्यक्रम का विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान स्वरांगी टीम की महिलाओं ने पारंपरिक आदिवासी संगीत, नृत्य और प्रस्तुति के माध्यम से बिरसा मुंडा के योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण कराया। कार्यक्रम के दौरान जनजातीय गौरव दिवस विषय पर परिचर्चा भी आयोजित किया गया । जिसका संचालन राहुल ओझा ने किया । इस परिचर्चा में रांची की बेटी मनीषा उपाध्याय रातु रोड निवासी के अलावा अजय प्रकाश, डाली पांडे , संतोष उपाध्याय सहित अनेकों महिलाओं ने भाग लिया ।

Spread the love