Mustafa Ansari
रांची: लापता हुए नेवरी निवासी शाहजहां अंसारी की 20 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर नेवरी गांव के ग्रामीण एकजुट होकर बीआईटी थाना में विरोध प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने ग्रामीणों को समझाया,और कहा पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है। यहां तक कि सीनियर एसपी के कार्यालय से गुमशुदा से संबंधित इस्तेहार भी प्रकाशित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नेवरी गांव के ग्रामीण उक्त व्यक्ति के लापता होने से दुखी थे। थाना का चक्कर लगाकर थक चुके थे। ज्ञात हो कि 19 नवंबर को उक्त व्यक्ति हिंदपीढ़ी निवासी रिंकू खान के बुलावे पर कचहरी जमीन के एक मामला में गवाही देने गया था,बाद में वह घर नहीं लौटा। और उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। परिजन इसकी बीआईटी थाना आकर 20 नवंबर को सनहा दर्ज करवाए।