Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित लीलावती डेंटल हास्पीटल में धरती का दूसरा भगवान कहे जानेवाले डॉक्टरों ने एक बार फिर कमाल दिखाया है। गारू प्रखंड में सड़क दुर्घटना में पुरुषौत्तम कुमार , उम्र 18 वर्ष का टूटा हुआ जबड़े की आधुनिक सर्जरी से इलाज कर दुर्घटना पीड़ित छात्र को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया। दुर्घटना के दौरान स्कूल के छात्र के जबड़े में गंभीर चोट पहुंची थी पहली बार मरीज की हालत देखकर तो डॉक्टर भी परेशान हो गये थे। लेकिन जल्दी- जल्दी काम पर लग कर डक्टरों ने छात्र की जान बचा लिया है आधुनिक सर्जरी कर प्लेट लगा जोड़ दिया गया।
लीलावती डेंटल क्लिनिक लातेहार के डेंटल विशेषज्ञ डा.चंदन कुमार और डॉ रोहित ने बताया कि 12 वीं का छात्र दो दिन पहले बाइक से फिसलने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया और उसका जबड़ा टूटकर दो हिस्सों में बंट हुआ था। छात्र के टूट्टे हुये जबड़े को सर्जरी के माध्यम से जोड़ दिया गया है उन्होंने बताया कि भविष्य में जबड़ा पूरी तरह ठीक होकर प्राकृतिक रूप से कार्य करने लगेगा। इस मौके पर उनके साथ डॉ रोहित और दंत विशेषज्ञ डॉ चंदन रहें। इस संबंध में डा.चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि लीलावती डेंटल क्लिनिकल अब कठिन सर्जरी को भी बखूबी किया जा रहा है।