लातेहार में ट्रेन लूट की साजिश रचते 15 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

Crime States

Eksandeshlive Desk
लातेहार : लातेहार में ट्रेन लूट की योजना बना रहे 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर लातेहार से लुटेरा गिरोह के 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लुटेरा गिरोह के पास से पुलिस ने छह बंदूक और 20 जिंदा गोली भी बरामद किया है। इसके अलावा गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छापामारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के आभूषण तथा अन्य सामान भी बरामद किए।
एसपी श्री अंजन ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लातेहार में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को लूटने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ललित मीणा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान पुलिस ने 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से बंदूक और जिंदा गोली भी बरामद की गई। बाद में इनकी निशानदेही पर छापामारी कर पुलिस ने लगभग डेढ़ किलो ग्राम चोरी के चांदी के आभूषण, सोने के कई आभूषण, 49000 नगद के अलावे अपराधियों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 2 बोलेरो,8 मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान भी बरामद हुए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया कि गत 24 सितंबर को जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में हुई लूटपाट की घटना में उनका ही गिरोह शामिल था। इसके अलावा लूट कांड के आठ अन्य घटनाओं में भी इस गिरोह के अपराधी शामिल थे।

Spread the love